#कोर्ट के फैसले से 31 पीसीएस अफसरों के प्रमोशन का रास्ता साफ़.
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : नियुक्ति विभाग की उदासीनता और लापरवाही के चलते कानूनी दांवपेंच में फंसे 31 पीसीएस अफसरों के प्रमोशन का रास्ता अब लगभग साफ़ हो गया है. सुप्रीमकोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने विवादित पीसीएस अफसर उदराज की याचिका को खारिज कर दिया है. उदयराज की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने और कोई आदेश नहीं दिया है. ऐसे में अब पूरा मामला नियुक्ति विभाग और DOPT के पाले में है.
बताते चलें कि पीसीएस अफसर उदयराज सिंह जिनको उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के अलग होने के बाद उत्तराखंड कैडर मिला था. लेकिन उदयराज उत्तराखंड न जाकर प्रदेश में ही जुगाड़ के बल पर प्राईम पोस्टिंग ले तब से अभी तक तैनात रहे. जब पीसीएस अफसरों का आईएएस में प्रमोशन शुरू हुआ तो उदयराज ने यूपी में रहकर आईएएस बनने की चाहत में दौडभाग शुरू कर दिया, और अंत में मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चले गए. आखिर अंत में 1 बनाम 31 में फंसे पीसीएस अफसरों के प्रमोशन के इस खेल का सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए 1 पर 31 के प्रमोशन का रास्ता साफ़ कर दिया. अब देखना यह होगा कि सूबे का नियुक्ति विभाग इस पूरे मामले को निपटाने की दिशा में पहल करेगा या फिर पहले की ही तरह कुछ नया खेल करेगा.
यूपी कैडर बनाम उत्तराखंड कैडर में फंसा 31 पीसीएस अफसरों का प्रमोशन