अफसरनामा ब्यूरो
मुंबई : कांग्रेस पार्टी अब नए सिरे से अपनी सियासी डगर तलाशने में जुट गयी है. राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस पार्टी में अब पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की जायेगी, पार्टी किसी चेहरे विशेष पर भी चुनाव नहीं लड़ेगी, बल्कि अपने संगठन की ताकत पर आगामी चुनाव लड़ेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब कांग्रेस पार्टी इस नयी नीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है.
कांग्रेस पार्टी ने अभी तक भाजपा द्वारा अपने उपर लग रहे परिवारवाद के आरोपों का जवाब ढूँढ लिया है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि 2019 में बीजेपी को सत्ता में वापस नहीं आने देंगे और भविष्य में नेहरू-गांधी परिवार से बाहर का भी कोई शख्स कांग्रेस अध्यक्ष हो सकता है. सोनिया ने अमेरिकी राजनीति में भी वंशवाद होने की बात कही और कहा क्लिंटन एवं बुश परिवार इसका उदाहरण है. उन्होंने देश के कई राज्यों के क्षेत्रीय दलों में भी वंशवादी राजनीति की बात कही. भाजपा पर आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस पर मुस्लिम पार्टी होने का ठप्पा लगाया है.