#लखनऊ के आईजी रहे ए सतीश गणेश सहित प्रदेश में 1996 बैच के कुल 12 आईपीएस अधिकारी मौजूद हैं.
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर से किसी आईपीएस अधिकारी का नाम भारत सरकार में संयुक्त सचिव के रूप में इम्पैनल नहीं है. यूपी कैडर के 1996 बैच के 12 मौजूदा आईपीएस अधिकारियों में से किसी भी आईपीएस अधिकारी को भारत सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए शामिल नहीं किया गया है.
फिलहाल उत्तर प्रदेश कैडर में 1996 बैच के जो अधिकारी हैं उनके नाम हैं, ए सतीश गणेश पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, भानु भाष्कर आईजी सीबीआई भारत सरकार में तैनात हैं, अभिनव कुमार आईजी आईटीबीपी, ज्योति नारायन, आईजी ब्यूरो आफ सिविल एवीएशन सुरक्षा भारत सरकार, विक्रम ठाकुर आईजी, आईबी भारत सरकार, नवनीत सिकेरा आईजी पुलिस मुख्यालय, विजय प्रकाश आईजी रेलवे, विजय सिंह मीना आईजी मिर्जापुर रेन्ज, डॉ एन रविंदर आईजी फायर सर्विस मुख्यालय, डॉ रामकृष्ण स्वर्णकार आईजी गृह मंत्रालय भारत सरकार, अमिताभ यश आईजी एसटीएफ, प्रमोद कुमार मिश्र आईजी का नाम शामिल है.