मुरादाबाद : बिलारी विधानसभा में एक कार्यक्रम में आजम खान ने पूर्व सांसद रामपुर जया प्रदा के बयान पर किया पलटवार, कहा कि नाचने गाने वालों के लिए हम क्यों अपना दिल जलाने चले. पद्मावत बनी हमनें सुना है खिलजी का रोल बहुत बुरा है, मगर अभी एक औरत ने एक नाचने वाली ने खादिम के बारे में कुछ कहा है. अब बताओ नाचने गाने वालों के मुँह लगाना है तो सियासत कैसे करेंगे. ऐसी मिसाल पेश करो कि लोग तुम्हें अपना बनाने के लिए मजबूर हो जाए.