#अदालत के निर्णय और उचित प्रक्रिया के साथ होगा मंदिर का निर्माण.
#जोशी के अनुसार अयोध्या में केवल मंदिर ही बनना तय, दूसरा कुछ नहीं.
अफसरनामा ब्यूरो
नागपुर : आरएसएस के सरकार्यवाह पद पर पुनः निर्वाचित हुए भैयाजी जोशी ने अपने बयान में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रविवार को भैय्या जी ने कहा कि विवादित भूमि पर मंदिर के अलावा कुछ नहीं बन सकता. अयोध्या विवाद को लेकर अदालत से बाहर सुलह के प्रयासों को लेकर भैयाजी जोशी ने कहा, ‘राम मंदिर पर आम सहमति बनाना आसान नहीं, लेकिन जो प्रयास हो रहा है, उसका हम स्वागत करते हैं.
तमाम अटकलों और चर्चाओं के बीच शनिवार को लगातार चौथी बार संघ के सरकार्यवाह चुने गए जोशी ने नागपुर में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की मीटिंग से इतर कहा कि अयोध्या में दूसरा कुछ नहीं बन सकता वहां केवल राम मंदिर बनना ही तय है. भैय्या जी ने इस बात का समर्थन भी किया कि इसके लिए उचित प्रक्रिया से जाना पड़ेगा और न्यायालय के निर्णय के बाद ही मंदिर का निर्माण शुरू होगा.