लखनऊ : सपा छोड़ भाजपा नेता बने नरेश अग्रवाल की सपा सांसद जया बच्चन के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को बसपा सुप्रीमो मायावती ने घोर महिला विरोधी बताया, और इसको अपनी गलती मानने व इसके लिए देश से माफी मांगने की बात कही. उनका कहना था कि ऐसी महिला विरोधी टिप्पणी महिला जगत एवं देश को शर्मिन्दा करने वाली है. मायावती ने भाजपा पर पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले अनुभवों के आधार पर यह लगता है कि भाजपा नेतृत्व महिला विरोधी मानसिकता रखने वालों के प्रति उतना गंभीर नहीं है जितना उसे होना चाहिये.