दिल्ली : स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की दुनिया भर के देशों में आयात किए गए हथियारों पर जारी एक रिपोर्ट के अनुसार हथियार आयात करने के मामले में भारत 24 फीसदी वृद्धि के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाला देश बना गया है. हथियार खरीद की यह बढोतरी 2008 से 2012 और 2013 से 2017 के बीच दर्ज की गई. भारत के बाद सउदी अरब, मिस्र, यूएई, चीन, ऑस्ट्रेलिया, अल्जीरिया, इराक, पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने भी भारी मात्रा में हथियार आयात किए हैं। भारत ने 2013-17 के बीच सबसे ज्यादा हथियार रूस से खरीदे. भारत द्वारा कुल खरीदे गए हथियारों में रूस से 62 फीसदी, अमेरिका से 15 फीसदी और इजराइल से 11 फीसदी हथियार शामिल हैं.