अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व अपराधों पर लगाम लगाने के लिहाज से योगी सरकार ने जिस यूपीकोका यानी उत्तर प्रदेश कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट को विधानसभा में पेश कर वाहवाही लूटी वह मंगलवार को विपक्ष के भारी हंगामे और संख्या में सत्ता पक्ष से ज्यादा होने के कारण बिल विधान परिषद में पास नहीं हो सका. इससे सत्ता पक्ष को झटका लगा है. अब इस बिल को दुबारा विधानसभा में भेजने की बात कही जा रही है.
हालिया संपन्न इन्वेस्टर समिट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस यूपीकोका विधेयक को प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उठाये गए सरकार के महत्वपूर्ण कदमों में से एक बताया था और निवेशकों से अपील की थी कि यूपीकोका बिल से अपराध पर काबू पाया जाएगा. विधानसभा में बिल पेश होने के समय विपक्ष ने भी इसपर खूब हंगामा किया था और इसके दुरूपयोग की आशंका जताई थी. विपक्ष का कहना था कि सरकार इसका राजनैतिक इस्तेमाल कर सकती है लेकिन सरकार के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ था.