लखनऊ : उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ आईएएस अफसरों का एक दल 17 मार्च को अमेरिका जाएगा. एक सप्ताह के इस दौरे में ये अधिकारी स्मार्ट सिटी सोल्यूशन्स के अलावा इलाहाबाद के एक प्रोजेक्ट पर अध्ययन करेंगे. अध्ययन के लिए अमेरिकी यात्रा पर जाने वाले इन अफसरों में लखनऊ के मंडलायुक्त अनिल गर्ग के अलावा तीन नगर आयुक्तों का नगर आयुक्त वाराणसी नितिन बंसल ,नगर आयुक्त इलाहाबाद हरिकेश चौरसिया ,नगर आयुक्त आगरा अरुण प्रकाश के अलावा सचिव नगर विकास जीएस प्रियदर्शी, यूपी जल निगम के एमडी राजेश मित्तल तथा भारत सरकार से अवनि शर्मा इस दल के सदस्य हैं.