# यूपी में कुल 6 आईपीएस अफसर 1986 बैच के हैं सेवारत
एएन न्यूज
लखनऊ : एक तरफ उत्तर प्रदेश में डीजीपी की तैनाती को लेकर तमाम तरह की चर्चाएँ चल रही हैं. वहीँ बताते चलें कि वर्तमान समय में देश के 7 राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, ओडिशा, मेघालय, त्रिपुरा और अंडमान में 1986 बैच के आईपीएस अफसरों को डीजीपी के रूप में तैनात किया गया है. इनमें एसआर मारडी हिमाचल प्रदेश के डीजीपी हैं, डॉ एसपी वैद, जम्मू और कश्मीर, एम महेंद्र रेड्डी, तेलंगाना, डॉ आरपी शर्मा, ओडिशा, डॉ स्वराज बीर सिंह, मेघालय, अखिल कुमार शुक्ला, त्रिपुरा और राजेश मलिक, अंडमान में डीजीपी के पद पर तैनात हैं.
प्रदेश की अफसरशाही में सताशीर्ष यानि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक दोनों कुर्सियों पर तैनाती को लेकर हमेशा से सरकारों और अफसरशाही में जातीय तथा जूनियारीटी व सीनियारिटी को लेकर चर्चाएँ हमेशा गर्म हो जाती रही हैं. यही हाल इस समय डीजीपी की तैनाती को लेकर है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में 1986 बैच के कुल 6 आईपीएस अफसर जिनके नाम प्रमोद कुमार तिवारी डीजी टेलीकाम, जवाहर लाल त्रिपाठी डीजी सिविल डिफेंस, जावेद अख्तर एडीजी सीआरपीएफ, नासिर कमाल डीजी बीएसएफ, महेंद्र मोदी डीजी टेक्निकल सर्विस और सुजान वीर सिंह डीजी अभियोजन हैं.