लखनऊ : लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद गुरुवार को सीएम योगी ने अधिकारियों की दिनभर बैठक ली, आज शुक्रवार को योगी ने लगाई अफसरों को कड़ी फटकार, अपर मुख्य सचिव खनन आर पी सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल और प्रमुख सचिव आवास मुकुल सिंघल को जमकर डांटा और कहा कि काम नहीं कर सकते तो कुर्सी खाली करो, खनन, आवास, और मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायतों का लगा है अम्बार, जन प्रतिनिधियों की मिल रही थी लगातार शिकायतें।