पटना : केंद्र की एनडीए की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति के मुखिया राम विलास पासवान ने उत्तर प्रदेश और बिहार उपचुनाव में भाजपा की हुई हार पर कहा कि उत्तर भारत में सामाजिक समीकरण हमेशा ही विकास पर हावी रहा है, इसलिए सामाजिक समीकरण की अनदेखी नहीं की जा सकती है. दलित, ब्राह्मण और अल्पसंख्यक वोटरों के समर्थन से कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही. भाजपा को भी अपना नजरिया और अल्पसंख्यक विरोधी धारणा बदलनी होगी.