कोलकाता : भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए 2019 के आम चुनाव से पहले विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. इस दिशा में पहला कदम कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की डिनर डिप्लोमेसी रही जिसमें सभी दलों के नेता शरीक हुए लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी इससे दूर रहीं. ऐसे में सोमवार को कोलकाता में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात के बाद देश में फेडरल फ्रंट के संकेत की संभावना बन गयी है. राज्य सचिवालय में हुई बैठक के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस में राव ने कहा कि देश में एक फेडरल फ्रंट आकार ले रहा है. वहीं, ममता ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है.