दिल्ली : इन दिनों जब एक तरफ देश और प्रदेश की सियासत गर्म है ऐसे में यूपी से ताल्लुक रखने वाली केंद्रीय मंत्री उमा भारती कहां हैं? यह विषय चर्चा में है. बतातें चलें कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती उत्तर काशी के हरिशिल के हरि मंदिर में साधना में व्यस्त हैं, वह 25 मार्च तक “मौन व्रत” और साधना पर रहेंगी.