लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 अप्रैल से 4 मई 2018 तक एलबीएसएनएएए, मसूरी में मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (एमसीटीपी) के तृतीय चरण में भाग लेने के लिए विभिन्न बैचों के 6 आईएएस अधिकारियों को नामित किया गया है. सरकार द्वारा नामित किये गए अफसरों में 2005 बैच के शमीम अहमद खान, कुमार रविकांत सिंह और डॉ पूजा पांडे 2008 बैच, अदिति सिंह, अनुज कुमार झा और एस राजलिंगम 2009 बैच का नाम शामिल है. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मध्य कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (एमसीटीपी) के तृतीय चरण के लिए एक साथ 40 आईएएस अधिकारियों को रिलीव करने में असमर्थता व्यक्त की है. राज्य सरकार ने डीओपीटी को लिखे एक पत्र में कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों को रिलीव करना फिलहाल संभव नहीं है. इस तरह यूपी के 40 आईएएस अधिकारी एमसीटीपी में शामिल नहीं हुए हैं.