श्रीनगर : कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आतंकियों को मार गिराया. कश्मीर के किसी भीतरी इलाके में एक साथ तीन मुठभेड़ों में 13 आतंकियों के मारे जाने का यह पहला मामला है. सुरक्षा बालों द्वारा रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग में हुई कुल तीन मुठभेड़ों में इसको अंजाम दिया गया जिसमें तीन सैन्यकर्मी शहीद और छह अन्य सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए. मारे गए आतंकियों में शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के दो कातिल रईस व इशफाक भी शामिल हैं. मुठभेड़ के दौरान हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी, हिंसक झड़पों में 50 से ज्यादा लोग जख्मी हैं जिनमें से छह को गोली लगी है.