#26 अप्रैल को चुनाव व परिणाम, नामांकन पत्र की अंतिम तारीख 16 अप्रैल.
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : लोकसभा उपचुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश और और बिहार में विधान परिषद् के उपचुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है. अब विधान परिषद के उपचुनाव 26 अप्रैल को कराए जायेंगे.
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश और बिहार में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा कर दी है. दोनों राज्यों में 26 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों तथा बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव कराया जायेगा. इन सदस्यों का चुनाव विधानसभा सदस्य करेंगे. निर्वाचन आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार चुनाव की अधिसूचना नौ अप्रैल को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र भरने की आखिरी तिथि 16 अप्रैल होगी। नामांकन पत्रों की जांच 17 अप्रैल को की जायेगी और 19 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक होगा. इसी दिन मतगणना होगी और नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.