दिल्ली : देश का राजनीतिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और लोकसभा चुनाव आने तक तमाम नए सियासी समीकरण के जन्म लेने के आसार बने हुए हैं. सूत्रों के हवाले से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव, चंद्र बाबू नायडू, सीपीएम के नेता, आरजेडी जैसे कई विपक्षी नेता यशवंत सिन्हा के मोर्चा में शामिल हो सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में यह समीकरण मुश्किल पैदा कर सकता है.