दिल्ली : वर्तमान में केंद्र सरकार में बिहार कैडर के कुल 12 आईएएस अधिकारी सचिव या समकक्ष पद पर नियुक्त हैं. इनमें 1980 बैच के एनके सिन्हा सचिव, आई एंड बी मंत्रालय, अरुण झा 1981 बैच सचिव, राष्ट्रीय अनुसूची के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीएससी), रश्माई वर्मा 1982 बैच की पर्यटन मंत्रालय, नवीन वर्मा 1982 बैच के पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय, रमेश अभिषेक 1982 बैच के सचिव, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, सीके मिश्रा, 1983, सचिव, वन और पर्यावरण, अमरजीत सिन्हा, 1983, ग्रामीण विकास सचिव, दीपाल कुमार, 1984, अध्यक्ष, सचिव समकक्ष, एनएचएआई, रवि कांत, 1984 , सचिव, खाद्य और उपभोक्ता मामले, जेआरके राव, 1985, सचिव, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और रविंद्र पंवार, 1985, सचिव-सह-एफए, एमएचए का नाम शामिल.