दिल्ली : 1987 बैच के 20 आईपीएस अधिकारियों को भारत सरकार में एडीजी के रूप में इम्पैनल किया गया है. 1987 बैच के इन 20 आईपीएस अधिकारियों को भारत सरकार में अतिरिक्त महानिदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक के समकक्ष पदों के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इम्पैनल होने वाले आईपीएस अधिकारियों में एपी कैडर के संतोष मेहरा हैं, बिहार के एक सेमा राजन, सीजी के स्वात दास, जीजे के अरुण कुमार शर्मा, जेएच के एम विष्णु वर्धन राव, जेके के विनय कुमार सिंह, केएल के अरुण कुमार सिन्हा, एमएन के श्रीनिवास प्रसाद, एमपी के सुधीर कुमार सक्सेना, सुनील कुमार बंसल, सुरेंद्र पंवार पीबी के दिनकर गुप्ता, आरजे के अक्षय कुमार मिश्रा, टीएन के करण सिंघे, यूटी के ताज हसन मोहम्मद, यूटी के सत्येंद्र के गर्ग, डब्लूबीबी के श्रीमती सुमन बाला साहू और पांडेय निराज नयन, मृत्युंजय कुमार सिंह और पश्चिम बंगाल कैडर के संजय चंदर का नाम शामिल है.