दिल्ली : 1987 बैच के 13 आईपीएस अधिकारी भारत सरकार में एडीजी अथवा समकक्ष पदों के लिए इम्पैनल किये गए हैं. इन अधिकारियों में शामिल हैं, सीजी के बिनय कुमार सिंह, जेएच के पी राम कृष्ण नायडू, जेके के एस एम सहई, एमएन के Thianghlima पचौ, एमपी के संजीव कुमार सिंह, उड़ीसा के सुनील रॉय, पीबी के वी के भावरा, पीबी के एम के तिवारी, टीएन के विजया कुमार, यूके के अनिल कुमार रतुरी, यूटी के पी कामराज, यूटी के प्रदीप कुमार भारद्वाज और पश्चिम बंगाल कैडर के बिभूति भूषण दास का नाम शामिल है.