दिल्ली : वरिष्ठता के आधार पर एमएस रीना मित्रा सीबीआई निदेशक पद की प्रबल दावेदार हैं. 1983 बैच आईपीएस अधिकारी मध्यप्रदेश के कैडर एमएस रीना मित्रा ने कई क्षमताओं में सीबीआई की सेवा की है. वह उच्च अखंडता और वर्तमान में विशेष सचिव गृह के साथ पूरी तरह से पेशेवर है. इससे पहले 1980 बैच महिला आईपीएस अधिकारी अर्चना रामसुंदरम को इस पद से वंचित कर दिया गया था.