#सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल ने चुनाव आयोग को प्रचारकों की सौंपी सूची.
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के विधायक व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पारिवारिक विवाद के बाद हाशिये पर चल रहे थे और उनके सियासी सियासी कदम को लेकर तमाम चर्चाएँ चल रहीं थीं. इसी बीच पार्टी द्वारा उनके समाजवादी पार्टी का महासचिव बनाये जाने के बाद ऐसा लगा कि अब सब कुछ सामान्य हो चुका है . इसी बीच दो दिन पहले खुद शिवपाल यादव ने भी बयान दिया कि यादव परिवार में अब सबकुछ सामान्य है किसी तरह का कोई विवाद नहीं है और उनको महासचिव बनाये जाने का कोई भी पत्र पार्टी की तरफ से नहीं मिला है. पत्र मिलते ही पार्टी के काम में लग जाऊँगा और भाजपा को हराने के लिए काम करूँगा.
लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव ने सचिव निर्वाचन आयोग को नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की जो सूची आयोग को दी है उसमें शिवपाल यादव का नाम शामिल नहीं है. जानकारों की मानें तो अभी भी यादव कुनबे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है खासकर शिवपाल और रामगोपाल के बीच में. रामगोपाल यादव द्वारा जो सूची निर्वाचन आयोग को दी गयी है उनके नाम हैं.