#तबादले के बाद भी कानपुर में डट कर रहे करोड़ों के वारे न्यारे.
#अविनाश सिंह ने सरकारी आवास में चोरी-चुपके बैठकर निपटाई कई फाइलें.
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : कानपुर को देश के सबसे गंदे, दुनिया के सबसे जहरीले शहर का ताज पहनाने वाले नगर आयुक्त अविनाश सिंह को करीब एक हप्ते पहले शासन ने नगर आयुक्त इलाहाबाद बनाया था लेकिन अभी तक उनके द्वारा नगर आयुक्त कानपुर का चार्ज न दिया गया और न ही इलाहाबाद नगर आयुक्त का चार्ज लिया गया. अविनाश सिंह का मनोबल इतना ज्यादा है कि वो शासन को चुनौती देने में भी पीछे नहीं हैं. अंततः कानपुर कमिश्नर ने इनकी जगह तैनात किये गए नगर आयुक्त को एक तरफ़ा चार्ज दिलवाया है. जानकारी ऐसी भी है कि अविनाश सिंह अपने सियासी संबंधों के बल पर राजधानी लखनऊ के नगर आयुक्त की कुर्सी पर नजर गडाए थे. लेकिन अपने सियासी आकाओं के हाथ खड़ा करने के बाद उनके इस मंसूबे पर पानी फिर गया.
मिली जानकारी के अनुसार अविनाश सिंह इस बीच अपने कार्यकाल के कारनामों पर पर्दा डालने की कवायद में लगे हैं. फिलहाल अविनाश सिंह अपने कुछ भरोसेमंद बाबुओं के सहयोग से रबिश विभाग, शौचालय निर्माण, केमिकल खरीद, अभियंत्रण और तेल के खेल से जुडी भुगतान की फाइलें मोतीझील स्थित नगर आयुक्त आवास में बड़े गोपनीय तरीके से निपटाने के काम में लगे हैं.
कानपुर में 50 से ज्यादा सभासदों ने नगर आयुक्त के घर काटा हंगामा