दिल्ली : पांच आईआईएस अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए उनको नए स्थानों पर तैनाती दे दी गयी है. जिनमें नीलेश कुमार कालभोर पीआईबी जा रहे हैं, पोर्ट ब्लेयर डीडी के रूप में, अनिश आर को संदर्भ अधिकारी, पीएमओ, आशुतोष मोहिइल, एडी, डीपीडी, दिल्ली के रूप में तैनात किया गया है. सुश्रुत शर्मा संदर्भ अधिकारी, पीएमओ और रमेश आर चन्द्र संवाददाता, एआईआर, लेह.