लखनऊ : आईएएस और आईपीएस के बीच रार बढ़ने के आसार, IAS एसोसिएशन की इमरजेंसी मीटिंग शुरू, IAS एसोसिएशन ने अचानक से मीटिंग बुलाई, गृह विभाग के संशोधित आदेश के मसले पर रोष, IAS संघ ने मुखर विरोध के चलते मीटिंग बुलाई, थानेदारों की तैनाती में डीएम की मंजूरी जरूरी नहीं गृह विभाग का आदेश संशोधित होने से रोष, सदस्यों की नाराजगी के चलते संघ की मीटिंग। IAS संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार मीटिंग में मौजूद। संधोशित आदेश को IPS जीत के तौर पर ले रहे, इस बात से भड़के हुए हैं आईएएस अफसर। संघ की मीटिंग में आज कुछ प्रस्ताव की उम्मीद।