दिल्ली : प्रसार भारती बोर्ड ने चार डीडीजी (इंजीनियरिंग) को स्थानांतरित कर दिया है. तदनुसार रुची अग्रवाल को एडीजी (ई), नार्थ जोन कार्यालय, दिल्ली, जीडी शर्मा को एआईआर, एचपीटी, किंग्सवे, दिल्ली, डी एन यादव को एडीजी (ई), आर एंड डी सेल दिल्ली और सबीह हैदर को एआईआर, सूरतगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया है.