दिल्ली : केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय ने दो वर्षों में तीन सचिवों को देखा है. संयोग से, स्मृति ईरानी को दो साल पहले इस मंत्रालय का प्रभार भी मिला था और उस समय रश्मी वर्मा वस्त्र सचिव नियुक्त की गयीं थीं. इसके कुछ समय बाद अनंत कुमार सिंह को सचिव नियुक्त किया गया और वह एक साल तक वहां रहे. अब रघुवेरा सिंह वस्त्र मंत्रालय में तीसरे सचिव हैं.