दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी जावीद अहमद जम्मू-कश्मीर के नए डीजीपी या डीजी आरपीएफ होंगे? फिलहाल इस बात को लेकर सत्ता के गलियारों में चर्चा गर्म है. लोगों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर का नया डीजीपी यूपी कैडर आईपीएस अधिकारी होगा. चर्चा यह भी है कि नया डीजीपी एक मुस्लिम होगा क्योंकि वह कश्मीर घाटी में बहुमत से जीत जाएगा. ऐसे में क्या वह 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी जावीद अहमद होंगे? शीर्ष स्रोत हालांकि इस संभावना को रद्द करते हैं और कहते हैं कि जावीद को नया डीजी आरपीएफ बनाया जाएगा.