दिल्ली : सितंबर, 2019 में विभिन्न कैडर और बैचों के 14 आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इन अधिकारियों में शामिल हैं, बिहार कैडर के रामशंकर पी दफ्तर और सोहन कुमार ठाकुर, हरियाणा के प्रसंता कुमार महापात्रा और डॉ कृष्ण कुमार खंडेलवाल, हिमाचल प्रदेश के विनीत चौधरी, झारखंड के सुधीर त्रिपाठी, कर्नाटक के शोभाना के पटनायक, महाराष्ट्र के एस एस देशमुख, नागालैंड के देवेंद्र कुमार भल्ला, पंजाब के अरविंदर सिंह बैन्स, राजस्थान के अशफाक हुसैन, तमिलनाडु के स्मिता नगरराज, तेलंगाना के आर वी चंद्रवदन और पश्चिम बंगाल कैडर के स्वप्न कुमार पॉल.