दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर के आशीष तिवारी सहित 1995 बैच के छह भारत वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी भारत सरकार में संयुक्त सचिव अथवा समकक्ष पदों के रूप में सूचीबद्ध हुए हैं. (आईएफएस) के 1995 बैच के छह अधिकारियों को सूचीबद्ध किया गया है. इन अधिकारियों में शामिल हैं, जम्मू-कश्मीर के बृज मोहन शर्मा, सुशांत शर्मा, दीपक कुमार, मणिपुर के एन सोनजियान और राजस्थान कैडर के बी प्रवीण.