दिल्ली : भारतीय दूरसंचार सेवा से संबंधित 1985 बैच के 12 अधिकारियों को भारत सरकार में संयुक्त सचिव या समकक्ष पदों के लिए सूचीबद्ध किया गया है. सम्बद्ध होने वाले अधिकारियों में हैं, एन डी रामराजू, आशुतोष पांडे, संजय के अग्रवाल, रितु रंजन मित्तर, कमल कुमार, राजेश कुमार सिंह, सतिंदर कुमार जैन, विनोद पी अब्राहम, वसी अहमद, राकेश सी तिवारी, दीवान एस और नीलम सिंघल.