दिल्ली : पांच विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी दुविधा में है. पार्टी किसी भी क्षेत्रीय दलों के साथ अपने गठबंधन को मजबूत करने में सक्षम नहीं दिख रही है. वहीँ जानकारों की मानें तो पार्टी को गंभीर वित्तीय संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. किसी भी कोने से कोई अच्छी वित्तीय सहायता नहीं मिल रही है, जबकि क्षेत्रीय दलों के अपने राज्यों में व्यावसायिक घरानों के साथ संबंध ठीक हैं.