दिल्ली : डॉ अमिताभ राजन को प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला. वर्ष 2017 के लिए आईआईपीए के प्रतिष्ठित टीएन चतुर्वेदी पुरस्कार को 1979 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ अमिताभ राजन को भारत के जर्नल ऑफ पब्लिक के 63 वें वॉल्यूम में प्रकाशित “भारत सरकार के सरकारी सुधार संस्थान (1991 -2016) में प्रकाशित लेख के लिए एक सेवानिवृत्त 1979 बैच को दिया गया है. यह पुरस्कार आज नई दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.