लखनऊ : 1 साल 6 महीने 13 दिन के लम्बे कार्यकाल के बाद डीएम शामली विक्रम सिंह को आयोग के कहने पर शासन ने हटाया गया. विक्रम सिंह के हटाये जाने को लेकर तमाम तरह की खबरें दिनभर चर्चा में रहीं जोकि सत्य से परे थीं. शामली के डीएम विक्रम सिंह के हटाये जाने की वजह लोकसभा के उपनिर्वाचन के परिणाम के टेबुलेशन में कुछ गलती हुई थी जिसमें जीत हार के परिणाम पर कोई फर्क तो नहीं पड़ता बस मतों में थोड़ा अंतर आ जाता. उसको ठीक किये जाने के लिए जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग को लिखा था और ऐसी गलती के करेक्शन के लिए 48 घंटे का समय होता है. इस प्रकरण को आयोग ने इतने दिन बाद संज्ञान लिया जिसके चलते डीएम शामली विक्रम सिंह को हटाया गया. जानकारी में यह भी आया है कि इतनी सी बात पर डीएम को हटाने के लिए मुख्यमंत्री तैयार नहीं थे लेकिन बीच में कुछ परिस्थितियां बदली और डीएम विक्रम सिंह का तबादला कर दिया गया.