दिल्ली : दिल्ली के नए मुख्य सचिव कौन होंगे? कैडर में सबसे वरिष्ठ और अनुभवी आईएएस अधिकारी मनोज कुमार परिदा है. 1986 बैच के यूटी कैडर के आईएएस अधिकारी परिडा को वर्तमान में एसीएस, होम, जीडीए और पीडब्ल्यूडी के रूप में तैनात किया गया है. वह पहले मुख्य सचिव पांडिचेरी भी थे. इस पद के लिए एक और प्रतियोगी एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार का नाम भी चर्चा में है. वह कैडर में पारिडा से एक वर्ष जूनियर हैं. सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा कई आईएएस अधिकारी इस पद को लेकर अनिच्छुक हैं और यही वजह है कि भारत सरकार नए सीएस को तुरंत नियुक्त नहीं कर सकी है.