दिल्ली : भारतीय राजस्व सेवा (सी एंड सीई) के 1991 के बैच के छह अधिकारियों को भारत सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इनके नाम हैं सिम्मी जैन, एल सत्य श्रीनिवास, एम सुब्रमण्यन, नीतीश कुमार सिन्हा, योगपाल सिंह और पी वेंकट सुब्बा राव.