दिल्ली : एनएमसीजी अब स्वच्छ गंगा प्रोजक्ट के तहत गंगा की सहायक नदियों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है. स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन अब गंगा नदी की सहायक उपनगरों की सफाई पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. एनएमसीजी ने इसके लिए रु 841 उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में गंगा सहायक नदियों पर खर्च करने के लिए अप्रूव किया है. इसके साथ ही, उपनगरीय क्षेत्रों पर सभी सीवरेज परियोजनाओं की स्वीकृत लागत अब 53535 करोड़ रुपये हो गई है. यमुना, सारु, राम गंगा, गोमती, काली, कोसी, गंडक, दामोदर, रिस्पाना-बिंदल इत्यादि जैसी सहायक नदियों पर 26 परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं.