दिल्ली : भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (IAAS) के 1994 बैच के 13 अधिकारियों को उच्च प्रशासनिक ग्रेड (HAG) {स्तर 15} में पदोन्नत किया गया है. उनके नाम हैं: एलएस सिंह, सुश्री सी शैलजा, आर अंबालावन, आशुतोष जोशी, सुश्री रश्मि अग्रवाल, सुश्री रूप राशी, प्रवीण मल खनूजा, सुश्री परम सेन, चन्द्र मौली सिंह, मनोज सहाय, खालिद बिन जमाल, पार्थ सारथी दास और सुश्री रीना साहा.