लखनऊ : फरवरी के पहले हफ्ते में हो सकता है आईएएस सर्विस वीक, कल इस संवर्ग के अफसरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया है अनुरोध, पुलिस वीक के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर आईपीएस अफसरों को दिया था दोपहर भोज. इस दौरान कुछ वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अफसरों ने अनौपचारिक बातचीत में छेड़ा प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का मुद्दा और कहा कि एक संवर्ग विशेष के अधिकारी लगातार लगा रहे हैं इस मामले में रोड़ा. इसी दौरान आईएएस वीक की बात उठी. उम्मीदन पहली फरवरी से शुरू होगा आईएएस सेवा सप्ताह.