दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर के पी वी रामाशास्त्री, आदित्य मिश्रा और आशीष गुप्ता सहित 1989 बैच के 18 आईपीएस अधिकारियों को भारत सरकार में अतिरिक्त महानिदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक के समकक्ष पदों के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इम्पैनल किये गए अन्य राज्यों के आईपीएस अधिकारियों में, छतीसगढ़ के अशोक जुनेजा, गुजरात के विवेक श्रीवास्तव, हिमाचल प्रदेश के संजय कुंडू, जम्मू-कश्मीर के लाल तेंदू मोहंती, महाराष्ट्र के संजय कुमार, मणिपुर के राहुल राशगोत्र, एमपी के मिलिंद कनस्कर और प्रमोद श्रीपाद फालनिकर, उड़ीसा की बी राधिका, पंजाब के पराग जैन, राजस्थान की श्रीमती नीना सिंह, उत्तराखंड की सफी अहसन रिजवी, यूटी के संजय बैनीवाल और संदीप गोयल और पश्चिम बंगाल कैडर के संजय मुखर्जी का नाम शामिल है.