दिल्ली : क्या लोकपाल की नियुक्ति हकीकत में होगी? अब यह सवाल आम होता जा रहा है. जानकारी के अनुसार, लोकपाल की चयन समिति मार्च 2018 में पहली बार मिली थी. एनडीए सरकार के सत्ता में आने के 45 महीने से अधिक समय बाद कथित तौर पर यह भी कहा जाता है कि खोज समिति की कोई बैठक दिसंबर, 20, 2018 तक नहीं हुई है. इससे पहले लोकपाल चयन समिति की केवल दो बैठकें 3 और 21 फरवरी, 2014 को आयोजित की गई थीं.