दिल्ली : आईआरएस-आईटी अधिकारियों को ईडी में जिस तरह से पदोन्नत किया जा रहा है, जानकारों का मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब ईडी आयकर निदेशालय (आईटीडी) होगा. वर्तमान में IRS-IT अधिकारी निदेशक, Pr Spl निदेशक, Spl निदेशक, कई JDs और Addl निदेशक जैसे सभी प्रमुख पदों को संभाल रहे हैं.