दिल्ली : सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा का नाम पिछले दिनों से काफी चर्चा में रहा है. कल प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली हाईपावर कमेटी द्वारा सीबीआई के निदेशक पद से हटाए जाने के बाद अब अगर सूत्रों की मानें तो उनके राजनीति में शामिल होने की संभावना बढ़ गयी है और वे दिल्ली उत्तर-पश्चिम सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों का कहना है, वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो होंगे या फिर वह AAP में शामिल होंगे अगर उनके द्वारा उन्हें लोकसभा के तिक्त का आफर दिया जाता है.