लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को नया प्रभार दिया है. नए प्रभार पाए इन अफसरों में एक प्रतीक्षा सूची में चल रहे अफसर भी शामिल है. तैनाती पाए इन अफसरों में सुश्री कामिनी चौहान रतन को सचिव, ग्रामीण विकास, सुश्री अमृता सोनी को सचिव के रूप में वाणिज्यिक कर की जिम्मेदारी दी गई. और पद की प्रतीक्षा में चल रहे सुशील कुमार पटेल को , विशेष सचिव, ऊर्जा और निदेशक, गैर पारंपरिक ऊर्जा, के रूप में नियुक्त किया गया है.