दिल्ली : 1 फरवरी को CBI चीफ का चयन करने के लिए हाई पावर कमिटी की पुनः बैठक होने की संभावना. सूत्रों के अनुसार, नए सीबीआई चीफ का चयन करने के लिए हाई पावर कमेटी (एचपीसी) 1 फरवरी को बैठक करेगी. कहा जाता है कि इंटरिम बजट की प्रस्तुति के बाद बैठक होने की संभावना है.