लखनऊ : “IAS वीक “में अफसरों ने फिर मांगे नगर आयुक्त और विकास प्राधिकरणों में उपाध्यक्ष के पद,PCS संघ फिर हुआ सक्रिय,शीघ्र की AGM बुलाने की बढ़ी सक्रियता।संघ के 3 वरिष्ट पदाधिकारियों के IAS में प्रोन्नत हो जाने से संघ की कार्यकारिणी का भी होना है चुनाव। प्रोन्नत IAS अफसरों ने भी अपने पुराने संवर्ग PCS अधिकारियों की मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा है कि PCS अधिकारियों के लिए चिन्हित पदों पर IAS संघ की मांग अनुचित है हम इसका विरोध करते हैं। PCS संघ के अध्यक्ष (अब आईएएस) उमेश प्रताप सिंह सहित दर्जनों प्रोन्नत आईएएस अफसरों ने अपने मदर कैडर की पहचान बनाये रखने के साथ सहानुभूति जताते हुए उनके समर्थन का किया ऐलान। मजे की बात यह है कि आईएएस एसोसिएशन की इस एजीएम में जांच में फंसी महिला अफसर बी चंद्रकला पर नहीं हुई कोई चर्चा, केवल मलाईदार पद पर ही है नजर।