# गोखले 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी जयशंकर की लेंगे जगह
अफसरनामा
लखनऊ : भारतीय विदेश सेवा के 1981 बैच के अधिकारी विजय केशव गोखले को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. चीनी मामलों के जानकार गोखले वर्तमान समय में विदेश मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात थे. 73 दिन चले दोकलम विवाद को हल कराने में अहम भूमिका निभाने वाले श्री गोखले विदेश सचिव एस जयशंकर का स्थान लेंगे. श्री जयशंकर को वर्ष 2015 में विदेश सचिव नियुक्त किया गया था और उन्होंने सुजाता सिंह की जगह लिया था. 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी जयशंकर को जनवरी 2017 में एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था.
करीब दो साल भारत के राजदूत के तौर पर चीन में काम कर चुके श्री गोखले जर्मनी में शीर्ष राजनयिक के तौर पर और न्यूयार्क, हांगकांग और हनोई में भारतीय मिशनों पर काम कर चुके हैं. वह विदेश मंत्रालय में पूर्वी एशिया के निदेशक और सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं. फिलहाल विदेश सचिव के तौर पर उनका कार्यकाल 2020 तक होगा.