लखनऊ : सीधी भर्ती के आईएएस अधिकारी जो अभी तक जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अथवा समतुल्य पदों पर तैनात थे, उन्हें जिलों में सीडीओ बना कर भेजा गया है। मेघा रूपम को बाराबंकी , अरविंद सिंह को प्रयागराज और आशीष कुमार को गोंडा का सीडीओ बनाया गया है, निशा को बदायूं और पवन अग्रवाल को महराजगंज का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, मधुसूदन नागराज हुलगी को सुल्तानपुर का सीडीओ बनाया गया है जबकि शाहजहांपुर की सीडीओ प्रेरणा शर्मा को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है, महेंद्र सिंह तंवर को शाहजहांपुर और अजय कुमार द्विवेदी को सोनभद्र का सीडीओ बनाया गया है, राजेन्द्र पेसिया को देवरिया और राजा गणपति राज को इटावा का सीडीओ बनाया गया है।