#उपमुख्यमंत्री का बयान अधिकारियों को पार्टी प्रवक्ता की तरह काम करना उचित नहीं
#डीएम के विवादित पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रया
अफसरनामा
लखनऊ : जिलों में तैनात योगी सरकार के अफसरों का सोशल मीडिया प्रेम क़ानून व्यवस्था के लिए मुसीबत बन रहा है. कासगंज के दंगे को संभालने के बजाय सोशल मीडिया पर विपक्ष की साजिश बताने वाले एसपी सुनील कुमार सिंह के बाद अब बरेली के डीएम साहब का सोशल मीडिया प्रेम मुसीबत का सबब बना है. बरेली डीएम की इस पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि बरेली डीएम का इस तरह पार्टी प्रवक्ता की तरह पोस्ट डालना उचित नहीं है अधिकारियों को इस तरह की छूट नहीं दी जा सकती है, सरकार इसपर उचित कार्यवाही करेगी.
2005 के प्रमोटी आईएसए अधिकारी राघवेंद्र विक्रम सिंह इससे पहले श्रावस्ती के डीएम रह चुके हैं. डीएम विक्रम सिंह इसी साल अप्रैल में रिटायर होने वाले हैं. सेना की नौकरी छोड़ सिविल सेवा में आये और प्रमोशन पाकर आईएएस बन बरेली जिले में तैनाती पाए वैसे तो बहुत लिक्खाड़ हैं लेकिन कासगंज घटना के बाद उनकी एक पोस्ट कि “ अब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मोहल्लों में जबरदस्ती जलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यहीं यहाँ बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए….. “ पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रया झेलने के बाद उसको डिलीट कर दिया. लेकिन डीएम साहब का सोशल मिडिया प्रेम उनको पुनः अपनी सफाई में लिखने को मजबूर कर दिया, उन्होंने लिखा कि “हमारी पोस्ट बरेली में कांवर यात्रा के दौरान आई Law n order की समस्या से सम्बंधित थी. I had hoped there will be academic discission but unfortunately it had taken a different turn . Extremely sad .हम आपस में चर्चा इस लिए करते हैं कि हम बेहतर हो सकें . ऐसा लगता है कि इस से बहुत से लोगों को आपत्ति भी है और तकलीफ भी .हमारी मंशा कोई कष्ट देने की नही थी.संप्रदायिक माहौल सुधारना प्रशासनिक एवं नेतिक ज़िम्मेदारी है हम लोगों की . हमारे मुस्लिम हमारे भाई है .. हमारे ही रक्त .. DNA एक ही है हमारा .हमें उन्हे वापस लाना नही आया . इस पर फिर कभी … एकीकरण व समरसता के भाव को ज़ितनी जल्दी हम समझे ऊतना बेहतर है देश के लिए हमारे प्रदेश हमारे जनपद के लिए . पाकिस्तान शत्रु है …इसमे कोई सन्देह नही . हमारे मुस्लिम हमारे हैं .. इसमे भी कोई संदेह नही . मैं चाहता हूँ यह विवाद खत्म हो . I do apologise if our freinds न brothers r pained because of me .”
कासगंज दंगे के बाद अपनी विवादित पोस्ट के बाद जिलाधिकारी महोदय की इस सफाई दिए जाने वाली पोस्ट पर लोगों की निम्न तरह की तीखी प्रतिक्रया जारी है.
Gaurav Shrivastri ये माननीय महोदय को शहीद चंदन जी की मृत्यु भी मज़ाक लग रहा है।।
Pawan Chowdhury गलत पोस्ट किया आपने सर जी
यह हमारा भारत है
इसमें हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई वाली कोई बात नही सबसे पहले हम हिंदुस्तानी है
और हममें इंसानियत इंसान होने के नाते कूट कूट कर भरा हुआ है
पर हम अगर अपने ही देश में अपना तिरंगा फहराने से डरने लगे तो क्या होगा हमारे देश का ।
देश के कुछ हिस्सों में आज पाकिस्तानी झंडों के सिवा हिंदुस्तान मुर्दाबाद बोला जाता है क्या यह सही है
सर सारे मुस्लिम एक जैसे नही होते तो सारे लोग सर कलाम भी नही होते
और सबसे बड़ी बात रोज़ न जाने बॉर्डर पर कितने जवान शहीद होते है ना जाने कितनी बार सीमाए पर गोलीबारी की जाती है कितनी बार सिमा का उल्लंघन किया जाता है और हमारे भारत में ही सिर्फ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे पर हमारे नवयुवक भाई चंदन को मार दिया जाता है ।
Pawan Chowdhury कभी चन्दन के शहादत पर भी कुछ बोल देते सर पर आपने गलत पोस्ट करके और भी गलत कर दिया
इन्द्रेश महेन्द्र मिश्र दुःखद एक जिलाधिकारी ऐसा बयान देता है !!
Jawahar Sinha अबे तू तो गया पाकिस्तानी कुत्ते
Gaurav Singh Sengar added a photo and a video.
राघवेंद्र विक्रम सिंह DM बरेली , स्वयं से निर्मित दर्शन शास्त्र के ज्ञाता के फेसबुक कांड पर जागी सरकार-
आलाकमान ने लगाई फटकार, डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान , पार्टी प्रवक्ता बन गए हैं DM बरेली, कार्यवाही की जाएगी…
तदोपरांत DM साहब का नया पोस्ट आया …👇
वीडियो इसी मामले पर बरेली के एक भाजपा विधायक का है, विधायक जी कम नहीं हैं जरूर सुनिये सबको बताएंगे…😊
Gaurav Singh Sengar
लखनऊ के हज़रतगंज इलाके में शालीमार(नियर बटलर चौराहा) के
आलीशान 2 करोड़ वाले फ्लैट में रहते हैं DM बरेली RV सिंह , और
ज्ञान ऐसा दे रहें हैं जैसे इनसे ज्यादा ईमानदार , कर्मठ कोई धरती पर
है ही नहीं……